चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया
चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने गई टीम इंडिया लंदन में शॉपिंग करते हुए नजर आई है. एबीपी न्यूज आपको दिखा रहा है टीम इंडिया की EXCLUSIVE तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंदन की सड़कों पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी सेना को टहलते हुए देखा गया.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी सभी खिलाड़ियों के साथ वहां घूमते नजर आए.
शॉपिंग करने वालों में तेज गेंदबाज उमेश यादव भी शामिल रहे. उमेश धोनी और विराट कोहली के साथ टहलते हुए दिखाई दिए.
भारतीय टीम ने शॉपिंग के अलावा वहां अपने फेवरेट चाईनिज़ रेस्ट्रॉं में डिनर पार्टी भी की.
युवराज सिंह भी बुखार से उबरने के बाद पहली बार सबके सामने आएं.
आपको बता दें, कि युवराज की पत्नी हेज़ल कीच उनका ख्याल रखने के लिए लंदन के होटल पहुंची हैं.
टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले हुए अभ्यास मैच में बारिश की खलल के बाद न्यूजीलैंड को D/L मेथड से 45 रनों से हराया था.
गौरतलब है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
पहले अभ्यास मैच को जीतकर भारत ने अपना दम दिखा दिया है. अब दर्शकों को 4 जून का इंतजार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी.
आगे देखें, टीम इंडिया की शॉपिंग की और भी कई तस्वीरें...
लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया.
लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया.
लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया.
लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया.
लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया.
लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया.
लंदन में शॉपिंग करने निकली टीम इंडिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -