चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज
वेबसाइट 'क्रिकबज डॉट कॉम' से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में रियाज के टखने में चोट लगी थी. उनकी चोट की स्कैन में यह सामने आया है कि उन्हें ठीक होने के लिए दो सप्ताह का समय लगेगा. सौजन्य: ICC (Twitter)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज चोटिल होने के कारण आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
भारत के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में गेंदबाजी के दौरान 46वें ओवर में रियाज के टखने में चोट लगी थी. वह 8.1 ओवर में 87 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.
सोमवार को हुए उनकी चोट के स्कैन में यह पुष्टि हुई कि रियाज के टखने के जोड़ों में समस्या है और उन्हें इस चोट से उबरने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा. इस कारण वह चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
चोटिल रियाज के स्थान पर नए खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से आधिकारिक रूप से अनुरोध किया है.
पाकिस्तान के पास अब तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, हसन अली और हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ रह गए हैं.
पाकिस्तान का ग्रुप स्तर पर दूसरा मैच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -