सेमीफाइनल की धमाकेदार पारी के बाद हरमनप्रीत बोलीं, खुद को साबित करना चाहती थी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीती रात वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 36 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य रखने में अपना अहम योगदान दिया.
हरमनप्रीत कौर को सेमीफाइनल में अपनी विस्फोटक पारी से पहले क्रीज पर बल्लेबाजी करने का इतना समय नहीं मिला था लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वह मौका मिलने पर खुद को साबित करना चाहती थी.
हरमनप्रीत ने महिला क्रिकेट के बेहतरीन वनडे पारियों से एक खेलकर भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया है. भारत ने 10वें ओवर में 35 रन पर दो विकेट खो दिये थे, तब हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर 115 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाए, जिससे टीम ने बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में चार विकेट पर 281 रन बना डाले.
लेकिन सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्रीज पर काफी कम समय बिताया और पांच पारियों में केवल 91 गेंद खेली थीं.
उन्होंने अपनी शानदार पारी के बाद कहा, ‘‘मुझे पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.’’
हरमनप्रीत ने आगे कहा, ‘‘आज जब मुझे मौका मिला तो मैं इस मौके का इस्तेमाल करना चाहती थी क्योंकि आज मैं खुद को साबित करना चाहती थी और भगवान का शुक्र है कि जो मैं सोच रही थी, वो कारगर रहा.’’
क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानने वाली हरनप्रीत ने कहा, ‘‘मिताली राज और दीप्ति शर्मा ने सचमुच अच्छी पारियां खेली और वेदा कृष्णमूर्ति ने भी अच्छा स्कोर बनाया.” अपनी योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज की योजना सिर्फ गेंद को देखकर इसे हिट करने की थी और मैं यही कर रही थी.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -