पांच वनडे और एकलौते टी-20 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, युवराज-रैना की छुट्टी, शार्दुल टीम में
मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकलौते टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 20 अगस्त से होने वाली इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियो का चयन किया है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई इस टीम में युवराज सिंह का नाम नहीं है. उनके अलावा सुरेश रैना को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आईपीएल में अपनी छाप-छोड़ने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आगे देखें किन-किन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेस्टइंडीज में हुई वनडे सीरीज में अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया था और वे मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे.
हाल में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 338 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी भी टीम में चुने गए हैं. बता दें कि धोनी दुनिया के बेहरीन कप्तानों में गिने जाते हैं. टीम में विकेटकीपर
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पांच मैचों में उन्होंने 304 रन बनाए और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर काफी खबरें चली थी कि वो इस सीरीज में आराम कर सकते हैं लेकिन उन्होंने इन खबरों के नकार दिया था. अब इन मैचों में टीम की कामान कोहली ही संभालते नजर आएंगे.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि लंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट में हार्दिक ने जोरदार शतक जमाया है.
मनीष पांडे की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी से अपनी चोट की वजह से वे बाहर हो गए थे.
शार्दुल ठाकुर को पहली बार टीम इंडिया में जगह दी गई है. बता दें कि वे आईपीएल में पुणे की टीम से खेलते हैं.
लगभग एक साल के बाद बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी हुई है. आर अश्विन और रविंद्र जडेजी की गैरमौजूदगी में अक्षर पर स्पिन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
टीम में तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गई है.
श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह टीम के दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर चुने गए हैं. बता दें कि बुमराह यॉर्कर के बादशाह माने जाते हैं.
चाइनामैन गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बना चुके कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट चटका कर अपनी दावेदारी पहले से और ज्यादा मजबूत कर ली थी.
भारतीय टीम की ओर से तीन वनडे और 6 टी-20 मैच खेल चुके लेग-ब्रेक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की भी टीम में वापसी हुई है.
श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टीम में केदार जाधव का भी नाम शामिल है. बता दें कि जाधव ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 25 वनडे में दो शतक के साथ 565 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने अब तक 6 मुकाबलों में 95 रन अपने खाते में जोड़े हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -