इन 4 बड़ी वजहों से क्लीन-स्वीप कर सकती है टीम इंडिया!
भारत के साथ पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पहली पारी में 135 रनों पर सिमटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने फॉलोऑन करते हुए में दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन के कुल योग पर एक विकेट गंवा दिया है. भारत ने शिखर धवन (119) और हार्दिक पंड्या (108) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए थे. इस स्कोर से श्रीलंकाई टीम अब भी 333 रन पीछे है. उसके सामने एक और पारी की हार बचाने का संकट है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफॉलोऑन के लिए मैदान पर उतरी सलामी जोड़ीदार दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 12) और उपुल थरंगा (7) लय नहीं पकड़ सके. थरंगा को 15 रन के योग पर उमेश यादव ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद करुणारत्ने और नाइटवॉचमैन मलिंदा पुष्पकुमारा (नाबाद 0) ने कोई और विकेट गंवाए दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 19 तक पहुंचाया.
लेकिन श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं और ये 4 वजह बताती हैं कि टीम इंडिया अंतिम टेस्ट को भी जीतकर आसानी से सीरीज़ को 3-0 से क्लीनस्वीप कर सकती है.
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी में नहीं दिख रहा वो दम: भारत के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पूरी सीरीज़ में हलकी नज़र आई है. पहले टेस्ट मैच में भी वह फॉलोऑन बचाने के लिए जरूरी स्कोर नहीं बना सकी थी लेकिन भारत ने उसे फॉलोऑन नहीं कराया था. दूसरे टेस्ट में हालांकि भारत ने उसे फॉलोऑन कराया और मैच पारी के अंतर से जीता. इस मुकाबले में भी भारत के लिए राह आसान नज़र आ रही है.
पूरे 2 दिन बल्लेबाज़ी करना है मुश्किल: इस मैच की पहली पारी में जिस तरह मेजबान टीम दूसरे दिन पूरे दो सेशन भी नहीं खेल सकी. उससे ये साफ ज़ाहिर हो रहा है कि आज और कल यानि अंतिम दो बल्लेबाज़ी करना श्रीलंका के लिए मुश्किल है.
भारतीय गेंदबाज़ों से निपटना मुश्किल: श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पूरी सीरीज़ में भारतीय टीम के आगे बेअसर दिखे हैं. रविन्द्र जडेजा की गैर-मौजूदगी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया. वहीं दूसरे छोर पर शमी, यादव और अश्विन भी अपनी गेंदबाज़ी से लंकाई टीम को परेशान किए हुए हैं. ऐसे गेंदबाज़ आक्रमण के आगे श्रीलंका दो दिन खेल पाएगी इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है.
स्पिनर्स के लिए मदद: श्रीलंकाई चाइनामैन गेदंबाज़ मलिंदा संदाकन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. वहीं पुष्पकुमारा ने भी 3 विकेट लिए. भारत की ओर से भी अश्विन ने अच्छी गेंदबाज़ी की तो कुलदीप यादव ने 4 अहम विकेट चटकाए. पिच से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिल रही है. जिसका फायदा उठाने में भारतीय स्पिनर्स अच्छी तरह माहिर हैं. टेस्ट के चौथे दिन कुलदीप यादव और आर अश्विन से निपटना श्रीलंका के लिए कड़ी चुनौती होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -