श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में धोनी-विराट के पास बड़ा मौका
श्रीलंका के साथ खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ को क्लीनस्वीप कर भारतीय टीम ने दौरा का दमदार आगाज़ किया है. लेकिन अब भारतीय टीम की नज़रें कल यानि रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और श्रीलंका के बीच कल से 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होने वाला है. इस सीरीज़ में भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका हाथों मिली हार का बदला लेने की भी कोशिश करेगी.
लेकिन इसके साथ ही इस सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ों के पास कई ऐसे रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका है. जिससे वो भारतीय क्रिकेट की सूची में कई दिग्गज़ों से आगे निकल सकते हैं.
आइये एक नज़रे में जानें कौन सा भारतीय खिलाड़ी किस-किससे आगे निकल सकता है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज़ों में रन बनाने के मामले में पांचवे पायदान पर हैं. लेकिन अगर वो इस सीरीज़ में कुल 57 रन बनाने में सफल होते हैं तो वो पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन से आगे निकल चौथे पायदान पर आ जाएंगे.
मौजूदा समय में एमएस धोनी से आगे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अज़हरूद्दीन हैं.
धोनी के अलावा विराट कोहली के पास भी इस लिस्ट में अपनी स्थिती सुधारने का मौका है, अगर वो इस सीरीज़ में 352 रन बनाने लेते हैं तो वो युवराज सिंह को पीछे छोड़ छठे पायदान पर आ जाएंगे.
विराट से आगे इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अज़हरूद्दीन, एमएस धोनी और युवराज सिंह हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -