क्रिकेटर्स के टैटू, हेयरस्टाइल्स ने बदला क्रिकेट का 'रंग-रूप'
एक समय था जब क्रिकेट जगत को जैन्टलमेन्स गेम कहा जाता था, लेकिन अब क्रिकेट में जिस अंदाज़ में बदलाव देखा गया है उससे ये साफ हो गया है कि क्रिकेट में भी अब फैशन का खूब तड़का जुड़ गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिकेटर्स टैटू से लेकर नए-नए हेयरस्टाइल्स के साथ मैदान पर अलग-अलग रूप में नज़र आते हैं.
क्रिकेटर्स की इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर्स का नाम काफी ऊपर है, एक समय था जब भारतीय क्रिकेट में सचिन, सौरव और द्रविड़ जैसे सादगी पसंद खिलाड़ियों का बोलबाला था.
लेकिन अब क्रिकेट पूरी तरह से बदल चुका है, आज भारतीय टीम में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन जैसे युवा सितारें हैं जो टैटू और अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल लवर हैं.
ये विषय चर्चा में फिर से तब आया, जब टीम इंडिया के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में एक नए हेयरस्टाइल के साथ नज़र आए.
पांड्या के इस बदले हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर भी जगह बना ली और खूब ट्रेंड किया. हालांकि कुछ लोगों को पांड्या का ये हेयरस्टाइल अच्छा नहीं लगा जिसकी वजह से उन्होंने उन्हें ट्रोल भी किया.
पांड्या के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद स्टाइल स्टेटमेंट हैं, विराट के शरीर पर कई टैटू हैं जबकि समय-समय पर वो नए-नए हेयरस्टाइल्स के साथ नज़र आते हैं.
विराट के अलावा शिखर धवन भी टैटू और हेयरस्टाइल लवर हैं, लेकिन टीम इंडिया के गब्बर की खास पहचान है उनकी ताव देती मूंछे.
धवन के अलावा केएल राहुल भी अकसर अपने हेयरस्टाइल्स को लेकर चर्चा में रहे हैं.
इस कड़ी में टीम इंडिया से बाहर चले सुरेश रैना भी हैं, रैना का हेयरस्टाइल भी कुछ-कुछ हार्दिक और विराट से मिलता-जुलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -