श्रीलंका पर क्लीन स्वीप के बाद बोले कप्तान विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में जीत के बाद अहम बयान दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 तीनों प्रारूपों में क्लीन स्वीप करने की उपलब्धि को 'विशेष' करार दिया. साथ ही कप्तान ने इसका श्रेय पूरी टीम को दिया.
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा,‘‘यह बेहद खास है. ऐसा (सभी प्रारूपों में क्लीन स्वीप) पहले कभी नहीं हुआ था. इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है. हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने कुछ प्रयोग किये और परिणाम शानदार रहे.’’
श्रीलंका ने दिलशान मुनावीरा के 53 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 170 रन बनाये. इसके जवाब में भारत ने कोहली (82) और मनीष पांडे (नाबाद 51) के अर्धशतकों से तीन विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली को मैन आफ द मैच भी चुना गया.
कोहली ने कहा, ‘‘जहां तक मेरी बात है तो मैं अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देता हूं और क्रिकेटिंग शॉट खेलता हूं. मैं हर प्रारूप के अनुरूप अपना खेल ढालने का प्रयास करता हूं. मैं सभी मैचों में खेलना चाहता हूं.’’
भारतीय टीम ने इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 टेस्ट, 5 वनडे और उसके बाद एकमात्र टी20 मैच में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -