'युवराज-रैना के लिए खुले हैं टीम इंडिया के दरवाज़े'
श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार क्लीन स्वीप के बाद अब टीम इंडिया की नज़रें आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ पर हैं. आगामी सीरीज़ में टीम इंडिया 5 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए भारतीय टीम के होड कोच रवि शास्त्री ने युवराज सिंह और सुरेश रैना को लेकर भी बयान दिए.
याद हो कि सुरेश रैना ने अक्टूबर 2015 के बाद से टीम इंडिया के लिए वन-डे मैच नहीं खेला है। जिसे अब लगभग 2 साल हो गए हैं. हालांकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 इंटरनेशनल मैच जरुर खेला है.
वहीं युवराज सिंह भी फिटनेस और प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं, खबरों के मुताबिक टीम इंडिया में चुने जाने के लिए हुए यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से ये दोनों सितारें टीम से बाहर हैं. जिसकी वजह से दोनों को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शामिल नहीं किया गया था.
रवि शास्त्री ने इंटरव्यू में कहा, 'कोई भी क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम में खेल सकता है अगर उसकी फिटनेस अच्छी हो, वो शानदार फॉर्म में हो और उसकी फील्डिंग भी अच्छी हो. फील्डिंग बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आपको निरंतर रूप से जीत दिलाती है.'
इसके अलावा रवि शास्त्री ने धोनी की फिटनेस और खेल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें 2019 विश्वकप के लिए पहली पसंद बताया.
रवि शास्त्री के इस बयान से साफ हो गया है कि अब फिटनेस के दम पर ये दोनों स्टार एक बार फिर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -