चेन्नई एयरपोर्ट पर दिखा महेंद्र सिंह धोनी का 'कूल' अंदाज
पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराकर सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 21 सितंबर को खेला जाएगा.
रविवार को खेले गए इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गई.
इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी एक अलग अंदाज में ही नजर आए.
दरअसल टीम को जिस फ्लाइट से कोलकाता पहुंचना था वह लेट हो गई जिसकी वजह से खिलाड़ियों को एयरपोर्ट इंतजार पर ही करना पड़ा.
इस दौरान इंतजार करते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फर्श पर लेट गए जबकि इनके साथ कप्तान कोहली और हार्दिक पांड्या उनके बगल में बैठे थे.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में धोनी ने 88 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली.
धोनी ने टीम को उस समय संकट से निकाला जब मात्र के 100 रन के भीतर भारत ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.
धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 280 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
भारतीय टीम जब कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची तो टीम का करीब 500 समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -