Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैन ऑफ द मैच' कोहली ने इन्हें बताया मैच का हीरो
कुलदीप यादव (54-3) की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में गुरुवार को 50 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाज़ों को जमकर सराहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकप्तान विराट ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कलाई के दोनों स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के योगदान को बेजोड़ करार दिया. जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपेक्षाकृत कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके भारत को 50 रन से जीत दिलायी.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के 92 रन के बावजूद 252 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली जबकि भुवनेश्वर ने 6.1 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट और युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिये जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया को 43.1 ओवर में 202 रन पर आउट कर दिया.
मैन आफ द मैच कोहली ने बाद में कहा,‘‘पारी समाप्त होने के बाद हमें ऐसा नहीं लग रहा था कि हमने पर्याप्त रन बनाये हैं. लेकिन हम जानते थे कि अगर हम अच्छी शुरूआत करते हैं तो हमारे पास जीत का मौका रहेगा. हमें नियमित अंतराल में विकेट लेने की जरूरत थी. विकेट बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं था और सभी बल्लेबाजों को ऐसा लग रहा था.’’
कुलदीप ने भले ही हैट्रिक बनायी लेकिन कोहली ने भुवनेश्वर के शुरूआती स्पैल को महत्वपूर्ण बताया जब उन्होंने नौ रन के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था.
कोहली ने कहा, ‘‘भुवी का स्पैल अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि उन्हें पहले दस ओवरों में रनों की जरूरत थी. छह ओवरों में नौ रन देकर तीन विकेट लेना बेजोड़ प्रदर्शन है. उसने हमारी जीत की नींव रखी और स्पिनरों ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर दबाव बनाये रखा.’’
भारतीय कप्तान ने दोनों युवा स्पिनरों कुलदीप और चहल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों युवा हैं लेकिन गेंदबाजी करते समय अपनी पूरी जान लगा देते हैं. इससे उनके जज्बे का पता चलता है. उन्होंने 2019 विश्व कप से पहले टीम में प्रतिस्पर्धा तेज कर दी है. रविंद्र जडेजा अभी टीम में है और हमारे पास काफी विकल्प हैं.’’
अपनी पारी के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘मैं हमेशा खुद को प्रेरित करने की कोशिश करता हूं. मैं जानता था कि मुझे लंबे समय तक टिके रहना होगा क्योंकि विकेट बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं था.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -