एक्सप्लोरर
BCCI की पावरफुल स्क्वाड तैयार, ये पांच लोग लेंगे टीम इंडिया से जुड़े सभी बड़े फैसले
BCCI Officials List: बीसीसीआई की एक नई स्क्वाड तैयार हो गई है. इसमें जय शाह की जगह लेने वाले देवजीत सैकिया भी शामिल हैं, जो नए सचिव नियुक्त किए गए हैं.

BCCI की टीम में कौन-कौन शामिल?
1/6

BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. भारतवर्ष में क्रिकेट से जुड़े सभी फैसले बीसीसीआई ही लेता है. जहां जानिए बीसीसीआई की स्क्वाड में पांच मुख्य लोग कौन हैं?
2/6

भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी 2022 में BCCI के प्रेसिडेंट बने थे. उन्होंने सौरव गांगुली की जगह ली थी. बिन्नी ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले.
3/6

राजीव शुक्ला को साल 2020 में निर्विरोध BCCI का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया था. वो उससे पहले पांच साल तक IPL के चेयरमैन पद पर विराजमान रहे.
4/6

देवजीत सैकिया को हाल ही में BCCI का नया सचिव नियुक्त किया गया है. वो 2022 से ही संयुक्त सचिव बने हुए थे, लेकिन अब उन्होंने सचिव पद पर जय शाह की जगह ले ली है.
5/6

प्रभतेज सिंह भाटिया अब BCCI के नए कोषाध्यक्ष कहलाएंगे. उन्होंने आशीष शेलार की जगह ली है. प्रभतेज भारत के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और बिजनेसमैन बलदेव सिंह भाटिया के पुत्र हैं. बलदेव, छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.
6/6

अरुण सिंह धूमल को साल 2022 में IPL का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया था. IPL के टूर्नामेंट करवाने से लेकर अन्य सभी फैसले अरुण ही लेते हैं.
Published at : 13 Jan 2025 02:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
