ODI Cricket: 5 जनवरी 1971 को खेला गया था पहला वनडे, तस्वीरों में देखें 52 साल के सफर पर कुछ खास फैक्ट्स
5 जनवरी 1971 को खेले गए पहले वनडे मैच से लेकर अब तक इन 52 सालों में कुल 4499 वनडे मैच खेले जा चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है. इस टीम ने 975 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से इस टीम को 592 मुकाबलों में जीत, 340 मुकाबलों में हार और 9 मुकाबलों में टाई का सामना करना पड़ा है. 34 मैच बेनतीजा रहे हैं. यह टीम सबसे ज्यादा बार (5) वनडे वर्ल्ड कप जीती है. इस टीम ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की है.
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. टीम इंडिया ने कुल 1020 वनडे मुकाबले खेले, इनमें 532 मैचों में जीत औरर 436 मुकाबलों में हार नसीब हुई. इस दौरान टीम इंडिया के 9 मैच टाई रहे और 43 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम ने दो बार वर्ल्ड कप जीता और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.
सचिन तेंदुलकर वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए हैं. यहां दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा (14,234) और तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (13,704) मौजूद हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 49 शतक जड़े हैं. यहां दूसरे पायदान पर विराट कोहली (44) और तीसरे क्रम पर रिकी पोंटिंग (30) हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने जड़े हैं. वह 351 छक्कों के साथ टॉप पर काबिज हैं.
श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 534 विकेट दर्ज हैं. यहां दूसरे नंबर पर पाक तेज गेंदबाज वसीम अकरम (502) और तीसरे पायदान पर वकार यूनिस (416) का नाम आता है.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2001 में जिमबाब्वे के खिलाफ 19 रन खर्च कर 8 विकेट झटके थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -