Virat Kohli-Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं कोहली, कभी दोनों के बीच हुई थी भयंकर जंग
दरअसल, आईपीएल के दौरान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव एक बार आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को घूरने लगे थे. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि यह वाक्या आईपीएल 2020 का है. इस मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने थी. विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, जबकि सुर्यकुमार यादव बैटिंग कर रहे थे, इसी दौरान दोनों आमने-सामने हो गए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हालांकि, उस वक्त सुर्यकुमार यादव भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. अब हांगकांग के खिलाफ सुर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद विराट कोहली का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
गौरतलब है कि हांगकाग के खिलाफ सुर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके बाद विराट कोहली ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की और गले लगा लिया. साथ ही जब यादव पवैलियन लौट रहे थे तब विराट कोहली ने सिर झुकाकर पारी की सराहना की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
हांगकाग के खिलाफ 26 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले सुर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, विराट कोहली ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -