World Cup Fastest Century: दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम ने जड़ा वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक, जानें इस रिकॉर्ड लिस्ट के टॉप-5 बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ एडन मार्करम ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा. इस खिलाड़ी ने 49 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा किया. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. इस तरह एडन मार्करम वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन हैं. वर्ल्ड कप 2011 में केविन ओ ब्रायन ने 50 गेंदों पर शतक जड़ा था. इस मैच में केविन ओ ब्रायन के शतक की बदौलत आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
एडन मार्करम और केविन ओ ब्रायन के बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने वर्ल्ड कप 2015 में महज 51 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह शतक बनाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स चौथे नंबर पर हैं. वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डी विलियर्स ने 52 गेंदों पर शतक लगाया था. यह वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन इयॉन मॉर्गन पांचवें नंबर पर हैं. वर्ल्ड कप 2019 में इयॉन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक बनाया था. यह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -