Ajinkya Rahane Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रहाणे, जानिए कितनी है सालाना कमाई
भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे का (Ajinkya Rahane Birthday) आज 34वां बर्थडे है. ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेटर तक सभी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के अश्वि-केडी गांव में जन्मे रहाणे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेले. उन्होंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत मुंबई के डोंबिवली से की. बाद में टीम इंडिया के अहम सदस्य बने और कई अहम मौकों पर जीत भी दिलाई. आइए जानते हैं रहाणे की संपत्ति और और सालाना इनकम के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट के मुताबिक अजिंक्य रहाणे की कुल संपत्ति 9 मिलियन अमरीकी डालर होने का अनुमान है. यह भारतीय रुपये में करीब 65 करोड़ रुपये होती है. रहाणे की इनकम का मुख्य सोर्स क्रिकेट है. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खास कमाई कर लेते हैं.
अजिंक्य रहाणे की ब्रांड वैल्यू बहुत अधिक है. वह दुनिया भर में सबसे सम्मानित खिलाड़ी भी हैं. वह विभिन्न इंटरनेशनल और नेशनल क्रिकेट मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पैसे कमाते हैं. इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रहाणे को बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक रहाणे महीने में करीब 50 लाख से ज्यादा कमाते हैं, उनकी सालाना इनकम 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बीसीसीआई ने रहाणे से ग्रेड बी का सालाना कॉन्ट्रैक्ट किया है. ऐसे में उन्हें बोर्ड की ओर से 3 करोड़ रुपये मिले. वहीं वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी साल भर में करीब 1 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.
रहाणे ने अपने करियर में अभी तक 82 टेस्ट मैच की 140 पारियों में 38.52 और करीब 50 के स्ट्राइक रेट से 4931 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 12 शतक और 25 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं 90 वनडे में रहाणे ने 2962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक और 3 शतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में 20 मैचों में रहाणे ने 375 रन बनाए हैं.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते रहाणे को 2011 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मौका मिला.उन्होंने चेस्टर ली स्ट्रीट में अपने पहले एक दिवसीय मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज 40 रन बनाए. हालांकि उन्हें टेस्ट डेब्यू के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा. दिल्ली में मार्च 2013 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में रहाणे 2 पारियों में मात्र 8 रन ही बना पाए थे. (सभी फोटो: अजिंक्य रहाणे इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -