Akash Deep: पिता-भाई की मौत का सदमा, तीन साल क्रिकेट से दूर, अब आकाश दीप ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर
आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के ज़रिए डेब्यू किया. डेब्यू मुकाबला खेल रहे आकाश ने भारत को शुरुआती तीन सफलताएं दिलाते हुए इंग्लिश टॉप ऑर्डर को धवस्त कर दिया. बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले आकाश के लिए टीम इंडिया तक का सफर तय करना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआकाश दीप के पिता बेटे को क्रिकेट के लिए बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते थे. पिता चाहते थे कि आकाश कोई सरकारी नौकरी करें, लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था.
बिहार के रहने वाले आकाश दीप नौकरी की तलाश में दुर्गापुर गए, लेकिन वहां अपने चाचा के सपोर्ट से उन्होंने एक क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की. अकाश तेज़ गेंदबाज़ी के लिए मशहूर होना शुरू हुए थे कि दिल का दौरा पड़ने से उनका पिता की मृत्यु हो गई.
पिता की मौत के सदमे से आकाश अभी उबर नहीं पाए थे कि दो महीने बाद उनके बड़े भाई दुनिया को अलविदा कह गए. भाई के निधन के बाद आकाश पूरी तरह से टूट गए थे. भाई के दुनिया से जाने के बाद मां की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी आकाश पर आ गई थी, जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से किनारा कर लिया और तीन साल तक वो खेल से दूर रहे.
लेकिन फिर आकाश को एहसास हुआ कि उनके लिए क्रिकेट से बड़ा कोई सपना नहीं है और वो इस सपने को बर्बाद नहीं करना चाहते. क्रिकेट के सपने को लेकर आकाश कोलकाता पहुंचें, जहां उन्होंने छोटे से किराए के कमरे में अपने चचेरे भाई के साथ रहना शुरू किया. यहां उन्होंने क्रिकेट को दोबारा शुरू किया और मेहनत करने के बाद उन्हें अंडर-23 टीम में मौका मिला. फिर जल्द ही उन्हें बंगाल के लिए रणजी डेब्यू करने का मौका मिला.
2019 में आकाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमद रखा और फिर 2022 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -