WTC Final: फाइनल मुकाबले में जीत के बाद पत्नी एलिसा हीली के साथ मैदान पर जश्न मनाते दिखे मिचेल स्टार्क, देखिए फोटो
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मात देते हुए एक और खिताब को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को देखने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली भी पहुंची थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए पांचों दिन स्टेडियम पहुंची थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बाद स्टार्क और हीली मैदान पर जश्न मनाते हुए भी दिखाई दिए.
एलिसा ने स्टार्क को बधाई देने के साथ उनके साथ हंसी मजाक करते हुए भी दिखाई दीं. स्टार्क ने इस मुकाबले में गेंद से कुल 4 विकेट हासिल किए. लेकिन उन्होंने टीम की दूसरी पारी में अपने बल्ले से 41 अहम रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में बल्ले से सबसे अहम योगदान ट्रेविस हेड ने दिया. जिन्होंने पहली पारी के दौरान 163 रनों बनाए. जिससे कंगारू टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से हावी दिखाई दी. हेड भी इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने परिवार के साथ खुशियां मनाते हुए दिखाई दिए.
ऑस्ट्रेलिया अब वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिनके नाम पर सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ खेल के पांचों दिन अपनी पकड़ को काफी मजबूत रखा.
इस फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड के अलावा स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली. इसके अलावा गेंदबाजी में टीम के लिए स्कॉट बोलैंड और ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने काफी अहम भूमिका अदा की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -