Photos: मोहम्मद सिराज ही नहीं, ये 5 भारतीय क्रिकेटर भी संभाल रहे हैं सरकारी पद

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है उन्हें यह सम्मान उनकी क्रिकेट में शानदार उपलब्धियों के लिए दिया गया है. सिराज अब पुलिस की इस ज़िम्मेदारी के साथ-साथ क्रिकेट खेलना भी जारी रखेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सचिन तेंदुलकर 2010 से भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन के मानद पद पर हैं. वे बिना किसी विमानन अनुभव के यह पद पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, और कई वायु सेना के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2011 से भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद पर हैं. धोनी ने कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग भी की है, जो उनके देशभक्ति और सेना प्रेम को दर्शाता है.
2007 टी20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा अब हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने के बाद पूरी तरह से पुलिस की नौकरी को अपना लिया है.
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इस नौकरी के लिए खेल कोटे का लाभ उठाया और आरबीआई के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाए हैं.
युजवेंद्र चहल हरियाणा में इनकम टैक्स अफसर के पद पर कार्यरत हैं. चहल ने खेल के बाद अपना करियर सुरक्षित करने के लिए यह सरकारी नौकरी ली है, जबकि वह अभी भी क्रिकेट में सक्रिय हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -