Arjun Tendulkar: इस बार कंफर्म है अर्जुन तेंदुलकर का IPL डेब्यू! जानें क्यों मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं. वह इसके लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई की अंडर-14 से लेकर सीनियर लेवल तक की टीम की स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनके नाम अब तक कोई खास उपलब्धि दर्ज नहीं हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन तेंदुलकर IPL में पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का भी हिस्सा हैं लेकिन यहां भी उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. पिछले साल मुंबई फ्रेंचाइजी के बैक टू बैक हार के बाद कई मौकों पर लगा कि अर्जुन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
पिछले साल अर्जुन को न केवल IPL में नजरअंदाज किया गया, बल्कि घरेलू क्रिकेट में मुंबई की स्क्वाड में रहते हुए भी उन्हें न तो लिस्ट-ए (50 ओवर) मैच खेलने का मौका मिला और न ही उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. इससे खफा होकर अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का साथ छोड़कर गोवा की टीम में एंट्री ली.
गोवा की ओर से अर्जुन को घरेलू क्रिकेट में लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास दोनों में डेब्यू का मौका मिला. यहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया. अपने इसी प्रदर्शन के आधार पर इस बार IPL में भी उनके डेब्यू की उम्मीद की जा सकती है.
23 वर्षीय अर्जुन एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. अब तक घरेलू टूर्नामेंट्स में उन्होंने बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं किया है लेकिन गेंदबाजी में वह काफी हद तक कामयाब साबित हुए हैं. अर्जुन ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट-ए मैचों में उन्हें 7 बार प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने का मौका मिला. यहां उन्होंने 8 विकेट लिए.
टी20 मैचों में अर्जुन का प्रदर्शन और बेहतर रहा है. 9 टी20 मुकाबलों में इस ऑलराउंडर ने 16.50 की बॉलिंग औसत से 12 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 6.60 रहा है. टी20 फॉर्मेट में इस लाजवाब परफॉर्मेंस के आधार पर ही उनके इस बार IPL डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं.
अर्जुन के इस बार IPL डेब्यू की संभावना इसलिए भी है क्योंकि मुंबई इंडियंस के लीड गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन भी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम में तेज गेंदबाजी में विकल्पों की कमी को देखते हुए अर्जुन के डेब्यू की उम्मीद की जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -