एक्सप्लोरर
एक टी-20 मैच में एरॉन फिंच ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी
1/15
![जिम्बाब्वे में खेले जा रहे टी-20 ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो टी-20 मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे टी-20 ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दो टी-20 मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की है.
2/15
![पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 100 रन से हरा दिया.
3/15
![टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की यह सबसे बड़ी जीत है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की यह सबसे बड़ी जीत है.
4/15
![ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच ने 172 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली जबकि डिआर्सी शॉट ने 41 रन बनाए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच ने 172 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली जबकि डिआर्सी शॉट ने 41 रन बनाए.
5/15
![फिंच अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिंच अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
6/15
![ओवरऑल टी-20 में फिंच क्रिस गेल से सिर्फ तीन रन पीछे रह गए. टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेले का रिकॉर्ड गेल के नाम है जब उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में 175 रनों की पारी खेली थी. हालांकि यह एक इंटरनेशनल टी-20 मैच नहीं था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
ओवरऑल टी-20 में फिंच क्रिस गेल से सिर्फ तीन रन पीछे रह गए. टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेले का रिकॉर्ड गेल के नाम है जब उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में 175 रनों की पारी खेली थी. हालांकि यह एक इंटरनेशनल टी-20 मैच नहीं था.
7/15
![इसके साथ फिंच टी-20 क्रिकेट में एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दो बार 150 रनों के आंकड़े को पार किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके साथ फिंच टी-20 क्रिकेट में एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दो बार 150 रनों के आंकड़े को पार किया है.
8/15
![इससे पहले फिंच साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी जो कि टी-20 में उनका सार्वधिक स्कोर था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इससे पहले फिंच साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी जो कि टी-20 में उनका सार्वधिक स्कोर था.
9/15
![जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में बाउंड्री लगाने के मामले में भी फिंच सबसे आगे निकल गए. इस मैच में फिंच ने 14 चौके जड़े जो कि टी-20 के एक मैच में लगाया गया रिकॉर्ड बाउंड्री है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में बाउंड्री लगाने के मामले में भी फिंच सबसे आगे निकल गए. इस मैच में फिंच ने 14 चौके जड़े जो कि टी-20 के एक मैच में लगाया गया रिकॉर्ड बाउंड्री है.
10/15
![टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी फिंच के नाम दर्ज हो गया. फिंच ने डिआर्सी शॉट के साथ मिलकर 223 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इस दौरान डिआर्सी शॉट ने 46 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी फिंच के नाम दर्ज हो गया. फिंच ने डिआर्सी शॉट के साथ मिलकर 223 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इस दौरान डिआर्सी शॉट ने 46 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया.
11/15
![हालांकि टी-20 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के रिकॉर्ड के फिंच नहीं तोड़ पाए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हालांकि टी-20 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के रिकॉर्ड के फिंच नहीं तोड़ पाए.
12/15
![डिविलियर्स और विराट कोहली ने आईपीएल साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी लेकिन यह एक इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला नहीं था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
डिविलियर्स और विराट कोहली ने आईपीएल साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 229 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी लेकिन यह एक इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला नहीं था.
13/15
![फिंच यहीं नहीं रुके टी-20 क्रिकेट के किसी भी स्तर में एक पारी में रन बनाने के प्रतिशत के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकल गए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिंच यहीं नहीं रुके टी-20 क्रिकेट के किसी भी स्तर में एक पारी में रन बनाने के प्रतिशत के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकल गए.
14/15
![जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए गए 229 रनों में 75.1 प्रतिशत रन सिर्फ फिंच ने बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कमरान अकमल के नाम था जब साल 2017 में नेशनल टी-20 कप में 150 रनों की नाबाद खेली थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाए गए 229 रनों में 75.1 प्रतिशत रन सिर्फ फिंच ने बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कमरान अकमल के नाम था जब साल 2017 में नेशनल टी-20 कप में 150 रनों की नाबाद खेली थी.
15/15
![कमरान अकमल की टीम ने इस मैच में 209 रन बनाए थे जिसमें कमरान का प्रतिशत रन 70.1 एक था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कमरान अकमल की टीम ने इस मैच में 209 रन बनाए थे जिसमें कमरान का प्रतिशत रन 70.1 एक था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)