IND vs WI: रनों के मामले में कोहली से बेहतर हैं अश्विन, तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर भारत के दौरे पर है. अपने होम सीजन में भारत इस बार वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. पहला मुकाबला चार अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय बल्लेबाज एक बार फिर कैरेबियाई गेंदबाजों के सामने बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. उन बल्लेबाजों के साथ भारत के स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन भी निश्चित रूप से अपना पसीना बहा रहे होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम उनकी पसंदीदा विरोधी में से एक रही है और वो भी गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन का बल्ला कोहली से बेहतर दिखा है. शायद आप इस पर यकीन न करें लेकिन आंकड़े तो इसकी ही गवाही दे रहे हैं.
अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 मैच खेले हैं जिसमें 4 शतक के साथ 510 रन बनाए हैं. उनका औसत 56.66 का रहा है. दूसरी तरफ कोहली ने इस टीम के खिलाफ 10 मैच खेले हैं और 38.61 की औसत से 502 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ एक शतक(200) और 3 अर्द्धशतक लगाए हैं.
एक तरफ कोहली और अश्विन के पास इस टीम के खिलाफ रन बनाने के मामले में वसीम जाफर(528), मोहम्मद अजहरुद्दीन(539),रुसी मोदी(560) और विजय मांजरेकर(569) के रिकॉर्ड को तोड़ 600 क्लब में शामिल होने की होगी.
दूसरी तरफ अश्विन इस देश के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर(3) का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था. अब उनके सामने राहुल द्रविड़(5) के रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती होगी. सीरीज के दोनों मैच में अगर अश्विन शतक लगाते हैं तो वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीयों में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
इस मामले में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर(13) सबसे आगे हैं तो दूसरे नंबर पर 6 शतक के साथ दिलीप वेंगसरकर हैं. तीसरे नंबर पर पांच शतक के साथ राहुल द्रविड़ का नाम आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -