इतिहास दोहराने यूएई पहुंची टीम इंडिया
इंग्लैंड के बुरे दौरे को पीछे छोड़ भारतीय टीम एशियाई विजेता बनने यूएई पहूंच गई है. टूर्नामेंट के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के साथ वनडे विशेषज्ञ और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ आधी टीम भारत से रवाना हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. क्वालीफायर विजेता हांगकांग ग्रुप में तीसरी टीम होगी.
पिछली बार यह टूर्नामेंट पहली बार टी 20 फॉर्मेट में खेला गया था जिसकी विजेता भारतीय टीम बनी थी. ऐसे में भारतीय टीम 15 सितंबर से शुरू हो रहे इस टू्र्नामेंट में अपने खिताब को बचाने के लिए उतरेगी.
हालाकि अगर रिकॉर्ड को देखें तो जब भी एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया है तो विजेता भारतीय टीम ही बनी थी. इससे पहले दो बार एशियाई शेर इस मैदान पर अपनी बादशाहत दिखाने उतरे थे जिसमें विजेता भारतीय टीम बनी थी.
इससे पहले 1984 और 1995 में एशिया कप का आयोजन यूएई में हुआ था और दोनों बार भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.
रवाना होने से पहले टीम में वापसी करने वाले ऑराउंडर केदार जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित, धोनी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ फोटो पोस्ट की.
जाधव हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद हुई सर्जरी के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं. यह चोट उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान लगी थी.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल दूसरे खिलाड़ी कुछ दिन बाद टीम से जुड़ेंगे जिनमें जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन प्रमुख हैं.
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी, इसके बाद उसका सामना अगले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -