Photos: Asia Cup में भारत के लिए इस बल्लेबाज ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानें किस नंबर पर हैं 'हिटमैन'
एशिया कप 2022 का जल्द ही आगाज होगा. इसका पहला मैच 27 अगस्त को होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. ये दोनों ही टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी. अगर इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित ने शानदार परफॉर्म किया है. उन्होंने 27 मैचों में 21 छक्के जड़े हैं. इसके साथ-साथ 77 चौके भी लगाए हैं. रोहित ने इसमें 883 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सुरेश रैना दूसरे स्थान पर हैं. रैना ने 18 मैचों में 18 छक्के लगाए हैं. वहीं 52 चौके भी लगा चुके हैं. रैना ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 24 मैचों में 16 छक्के जड़े हैं. इसके साथ-साथ 49 चौके लगाए हैं. धोनी ने 20 पारियों में 690 रन बनाए हैं
सौरव गांगुली एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 13 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं. इसके साथ-साथ 44 चौके लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -