Photos: एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी पाकिस्तान की स्टार सिंगर ऐमा बेग, देखें खूबसूरत तस्वीरें
पाकिस्तान की मशहूर सिंगर ऐमा बेग एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी. वे अब तक कई हिट गानें दे चुकी हैं. अहम बात यह भी है कि वे कोक स्टुडियो के लिए भी गाने गा चुकी हैं. ऐमा ने करियर की शुरुआत में कई अच्छे गाने गाए. उन्होंने 2015 में पहला सिंगल रिलीज किया था. इसके बाद अब तक कई हिट गाने दे चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐमा ने 2015 में पेशावर स्कूल अटैक के बच्चों को समर्पित करते हुए एक सिंगल रिलीज किया था. ऐमा के गाने नन्हे हाथों में कलम इंटरनेट पर बहुत पसंद किया गया था. यह यूट्युब पर कई अकाउंट्स से शेयर किया गया था.
ऐमा की पाकिस्तान में काफी फैन फॉलोइंग है. उन्हें विदेशों में भी लोग सुनते हैं. ऐमा को इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं वे 862 लोगों को फॉलो करती हैं.
ऐमा के यूट्युब चैनल पर करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. उन्होंने हाल ही में एक नया गाना रिलीज किया है. फनकारी नाम के इस गाने को 2.2 मिलियन लोगों ने यूट्युब पर देखा है.
बता दें कि ऐमा एशिया कप से पहले कई जगहों पर परफॉर्म कर चुकी हैं. उनके साथ एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी में नेपाल की स्टार सिंगर त्रिशाला गुरुंग भी परफॉर्म करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -