Asia Cup 2023 Prize Money: 30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, जानिए इस बार विजेता टीम को कितनी मिल सकती है प्राइज मनी
एशियाई टीमों के बीच में 30 अगस्त से प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप की ट्रॉफी जीतने को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. पिछली बार इस ट्रॉफी को श्रीलंका की टीम ने अपने नाम किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2022 में एशिया कप टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. श्रीलंका की टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करीबी मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था. इसी के साथ श्रीलंकाई टीम को मोटी प्राइज मनी भी मिली थी.
श्रीलंका को एशिया कप ट्रॉफी जीतने पर 1.5 करोड़ रुपए विजेता के तौर पर प्राइज मनी मिली थी. वहीं पाकिस्तान को रनरअप के तौर पर 79 लाख रुपए मिले थे. इस बार भी सभी फैंस की नजरें प्राइज मनी पर हैं.
एशिया कप 2023 की प्राइज मनी का आधिकारिक एलान भले ही अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन साल 2018 के बाद टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में प्राइज मनी करीब 2 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है.
एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम पर है, जिन्होंने अब तक 7 बार कप को जीता है. वहीं श्रीलंका की टीम ने 6 बार ट्रॉफी अपने नाम की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -