Asia Cup 2023: टीम इंडिया के लिए एशिया कप में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं जडेजा, पढ़ें क्या है कारण
एशिया कप 2023 का 31 अगस्त से आगाज होगा. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रीड मॉडल के तहत हो रहा है. इसके कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजडेजा का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. जडेजा ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. वे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
जडेजा का ओवर ऑल परफॉर्मेंस प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेली 118 वनडे पारियों में 2526 रन बनाए है. वे इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. जडेजा ने इस फॉर्मेट में 191 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
जडेजा टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. अगर उन्हें टीम में जगह मिली तो अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. जडेजा फॉर्म में हैं और वे कई बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
बता दें कि एशिया कप 2023 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -