Photos: एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है टीम इंडिया, जानें कैसा रहा है पाकिस्तान के खिलाफ T20 में भारत का रिकार्ड
भारतीय टीम तरकरीबन 4 सालों से 3 या उससे अधिक देशों के टूर्नामेंट को नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप चैंपियन बनी थी. उस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. जबकि टी20 फॉर्मेट की बात करें तो भारतीय टीम ने मार्च 2018 में निदस्हास ट्रॉफी अपने नाम किया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगी. हालांकि, आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तो भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलेगी. दरअसल, इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा हॉन्गकॉन्ग तीसरी टीम है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में 6 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 इंटरनेशनल में अब तक 9 बार आमने-सामने हो चुकी है. अगर पिछले रिकार्ड को देखा जाए टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम को 7 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तानी टीम महज 2 मैच जीत पाई है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -