INDvsBAN एशिया कप: बांग्लादेशी फैंस ने टीम की हार के लिए इस फैसले को ठहराया जिम्मेदार
एशिया कप 2018 के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 3 विकेट हराकर खिताब जीत लिया. बांग्लादेश ने भारत के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे हासिल करने के लिए भारतीय टीम को जी-जान लगानी पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक वक्त पर बिना विकेट खोए 120 रन बना चुकी थी. उनके सलामी बल्लेबाज़ अकेले दम पर भारतीय गेंदबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे थे. लिटन के विकेट के बाद बांग्लादेशी खेमा पूरी तरह से भारतीय गेंदबाज़ी के आगे नतमस्तक हो गया.
लेकिन लिटन का विकेट एक विवादास्पद निर्णय रहा. बांग्लादेश की पारी के 41वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी ने उन्हें स्टम्प आउट किया. जिसका फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा गया. थर्ड अंपायर ने लंबा वक्त लेकर लिटन को स्टम्प आउट दिया.
बांग्लादेशी फैंस को अंपायर का ये अंतिम फैसला नागवार गुज़रा और उन्होंने ना सिर्फ सोशल मीडिया पर इस फैसले की आलोचना की बल्कि अपनी टीम की हार के लिए इस फैसले को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.
आइये एक नज़र में जानते हैं कि बांग्लादेशी फैंस इस डिसीज़न और अपनी टीम की हार पर क्या कह रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -