Photos: जब एशिया कप में अख्तर को हरभजन सिंह से पंगा लेना पड़ा भारी, भज्जी ने छक्का जड़कर लिया था बदला
एशिया कप 2023 का जल्द ही आगाज होगा. इसका पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से है, जो कि 2 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कई मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कई बार विवाद भी हुए हैं. इसी तरह का एक दिलचस्प किस्सा 2010 में देखने को मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएशिया कप 2010 का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 268 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 7 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए हरभजन सिंह ने नाबाद 15 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के लगाए थे.
शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह को बैटिंग के दौरान कुछ कह दिया था. भज्जी और अख्तर के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली. हरभजन ने अख्तर को इसका करारा जवाब दिया. उन्होंने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. अख्तर के अगले ओवर में सुरेश रैना ने भी छक्का जड़ दिया था.
भारत ने 268 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 271 रन बनाए थे. हरभजन सिंह ने 11 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए थे. रैना की पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल थे.
भारत ने एशिया कप 2010 का खिताब जीता था. उसने फाइनल में श्रीलंका को 81 रनों से हराया था. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 268 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 187 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -