एक्सप्लोरर
IN Pics: एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक मुकाबले हारने वाली टीमें, जानिए भारतीय टीम किस नंबर पर?
30 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप टूर्नामेंट साल 2018 के बाद पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में सभी टीमों को वनडे वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों का एक बेहतर मौका जरूर मिलेगा.

विराट कोहली
1/6

30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक इस बार एशिया कप के मुकाबले खेले जायेंगे. साल 2018 के बाद पहली बार टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. नेपाल पहली बारी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देगी. वहीं अन्य 5 टीमों का अब तक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कैसा रिकॉर्ड रहा हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.
2/6

अफगानिस्तान की टीम इस बार एशिया कप में ग्रुप-बी का हिस्सा है. साल 2014 में पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने वाली अफगान टीम ने अब तक 50 ओवर फॉर्मेट में कुल 9 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 3 में जीत हासिल की जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ.
3/6

साल 1986 में पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली बांग्लादेश की टीम ने अब तक 50 ओवर फॉर्मेट में कुल 43 मैच खेले हैं और इसमें से वह 7 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है. टीम को 36 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि साल 2018 के एशिया कप में टीम ने उपविजेता रहते हुए खत्म किया था.
4/6

पाकिस्तान टीम का एशिया कप टूर्नामेंट में 50 ओवर फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो 45 मैचों में से उन्हें 18 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 26 मुकाबले टीम ने जीते हैं. इसमें से भारत के खिलाफ खेले 13 में से 8 मैचों में उन्हें हार मिली है. पाकिस्तान टीम का जीत का प्रतिशत 59.09 का रहा है.
5/6

एशिया कप 50 ओवर टूर्नामेंट के खिताब को 5 बार अपने नाम कर चुकी श्रीलंकाई टीम का रिकॉर्ड अब तक काफी शानदार देखने को मिला है. श्रीलंका ने 50 मैचों में से 34 में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ 16 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
6/6

भारतीय टीम के एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अब तक के रिकॉर्ड को देखा जाए तो 49 मैचों में उन्हें सिर्फ 16 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है. 50 ओवर फॉर्मेट के एशिया कप को अब तक टीम इंडिया 6 बार अपने नाम किया है.
Published at : 14 Aug 2023 03:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
हेल्थ
टेलीविजन
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion