एक्सप्लोरर
Asian Games 2023: गोल्ड जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐसे मनाया जश्न
एशियन गेम्स 2023 में पहली बार क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से मात देने के साथ पदक अपने नाम किया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
1/6

एशियन गेम्स 2023 में पहली बार महिला क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका की महिला टीम को 19 रनों से मात देने के साथ स्वर्ण पदक को अपने नाम किया.
2/6

गोल्ड मेडल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी. इसमें जेमिमा रोड्रिगेज ने 42 जबकि स्मृति मंधाना ने 46 रनों की पारी खेली.
3/6

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को भारत की 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने शुरुआती 6 ओवरों में 3 बड़े झटके देने के साथ मैच में टीम इंडिया की पकड़ को पूरी तरह से मजबूत कर दिया था.
4/6

श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 97 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. भारत की तरफ से गेंदबाजी में तितास ने 3 जबकि राजेश्वरी ने 2 विकेट हासिल किए.
5/6

भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने के बाद मैदान पर काफी खुश नजर आए. यह महिला क्रिकेट में टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. इससे पहले साल 2022 में टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.
6/6

भारत की तरफ से इस एशियन गेम्स में जेमिमा रोड्रिगेज के अलावा स्मृति मंधाना और पूजा वस्त्राकर की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
Published at : 25 Sep 2023 03:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion