AUS vs NED: वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 90 रनों पर समेटा
ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए वनडे वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की. 2023 के वर्ल्ड कप में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 से धूल चटाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया की ये जीत 48 साल के वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत रही. वहीं वनडे में ये दूसरी सबसे जीत रही. रनों के लिहाज से वनडे की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिन्होंने 2023 में श्रीलंका को त्रिवेन्द्रम में खेले गए वनडे में 317 रनों से शिकस्त दी थी.
इसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे विश्व कप का सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. मैक्सवेल ने महज़ 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था.
वहीं दिल्ली में खेले गए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बोर्ड पर लगाए.
टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 106 और डेविड वॉर्नर ने 104 रनों की पारियां खेलीं. वॉर्नर ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के एवं मैक्सवेल ने 9 चौके और 8 छक्के जड़े.
400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने 90 रनों पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं मिचेल मार्श ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस को 1-1 सफलताएं मिलीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -