AUS vs NED: वर्ल्ड कप के सबसे तेज़ शतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, नीदरलैंड्स पर कहर बनकर टूटे मैक्सवेल-वॉर्नर
वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 44 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रन स्कोर किए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 240.91 का रहा. मैक्सवेल ने नंबर छह पर बैटिंग करते हुए ये पारी खेली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं इससे पहले ओपनिंग पर उतरे डेविड वॉर्नर 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेल चुके थे. दोनों के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बोर्ड पर लगाए, जो वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा टोटल रहा. टीम ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 417/6 का बनाया था.
वहीं इस दौरान नीदरलैंड्स के तेज़ गेंदबाज़ बास डी लीडे वनडे पारी में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ बने. उन्होंने 10 ओवर में 11.50 की इकॉनमी से 115 रन खर्चे. इसी बीच उन्हें 2 सफलताएं भी मिलीं.
मैक्सवेल ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए, जिसकी बदौलत वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. मैक्सवेल के 138 छक्के पूरे हो गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पछाड़ दिया, जिन्होंने 131 छक्के लगाए थे.
नीदरलैंड्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने 7वें विकेट के लिए 103 (44 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो कंगारू टीम के लिए वर्ल्ड कप में 7वें या उससे निचले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. इस साझेदारी में मैक्सवेल ने 91 और कमिंस ने 8 रनों का योगदान दिया.
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में मैक्सवेल और वॉर्नर ने शतक लगाया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शतकीय पारियां खेली थीं. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज़्यादा 2 ही शतक लगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -