आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो वनडे मैचों में मिली हार के बाद ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App34 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में टॉप 5 से बाहर हो गई है.
आईसीसी के द्वारा जारी किए गए ताजा वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठे स्थान पर आ गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम रेटिंग और पॉइंट्स के मामले में पाकिस्तान के आगे होते हुए भी रैंकिंग में पिछड़ रही है.
पाकिस्तान की टीम के पिछले 32 मैचों के पदर्शन के आधार पर 3279 पॉइंट्स जबकि उसकी रेटिंग 102 हैं. इस वजह से पाकिस्तानी टीम वनडे रैंकिंग में पांचवे स्थान पर कायम है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की मौजूदा पॉइंट्स 3474 और रेटिंग 102 हैं लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया टीम ने दो मैच (34) अधिक खेली है.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पांचवे स्थान पर आने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीनों मैचों को जीतना होगा.
वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बादशाहत है. ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले स्थान पर मौजूद है.
वहीं आईसीसी वनडे रैंकिंग में नजर डाले तो भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है. भारतीय टीम की मौजूदा रेटिंग 122 है.
3482 पॉइंट्स और 113 रेटिंग्स के साउथ अफ्रीका की टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद है.
आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चौथे स्थान पर कायम है.
पिछले कुछ दिनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश की टीम रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद है.
वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के वनडे रैंकिंग में लगातार गिरावट देखने को मिली है और मौजूदा रैंकिंग में टीम आठवें स्थान पर है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मौजूदा रैकिंग में नौवे स्थान पर है.
हाल ही में टेस्ट का दर्जा पाने वाले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -