एक्सप्लोरर
In Pics: उस्मान ख्वाजा से शादी के लिए बदला धर्म, कबूल किया इस्लाम, बेहद दिलचस्प है लव स्टोरी
Usman Khawaja's love Story: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने रेचल से शादी की है. रेचल पहले कैथेलिक क्रिश्चियन थीं, लेकिन उस्मान ख्वाजा से शादी से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था.
![Usman Khawaja's love Story: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने रेचल से शादी की है. रेचल पहले कैथेलिक क्रिश्चियन थीं, लेकिन उस्मान ख्वाजा से शादी से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/a0f940e1b38933a94ac31d08eb59af661687067071487582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस्मान ख्वाजा और रेचल ख्वाजा
1/6
![दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा इन दिनों खेली जा रही एशेज़ 2023 में शानदार फॉर्म में दिखे. पहले ही टेस्ट मैच में ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली. मैच के दूसरे दिन ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद लौट थे. ख्वाजा बैटिंग के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहते हैं. ख्वाजा ने रेचल से शादी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/a3ed47acc7a47288352c2a4b8c3e7b26cafc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा इन दिनों खेली जा रही एशेज़ 2023 में शानदार फॉर्म में दिखे. पहले ही टेस्ट मैच में ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली. मैच के दूसरे दिन ख्वाजा 126 रन बनाकर नाबाद लौट थे. ख्वाजा बैटिंग के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहते हैं. ख्वाजा ने रेचल से शादी की थी.
2/6
![ख्वाजा की पत्नी रेचल एक कैथेलिक क्रिश्चियन थीं, लेकिन ख्वाजा से शादी से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था. ख्वाजा और रेचल की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है. दोनों ने 2018 में शादी की थी. इससे पहले 2016 में दोनों की सगाई हुई थी. शादी के बाद ख्वाजा चर्चाओं में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें अपनी पत्नी रेचल के इस्लाम धर्म अपनाने पर सफाई भी देनी पड़ी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/49662c7d568a28d99161d1d47740d81c88e4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ख्वाजा की पत्नी रेचल एक कैथेलिक क्रिश्चियन थीं, लेकिन ख्वाजा से शादी से पहले उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था. ख्वाजा और रेचल की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है. दोनों ने 2018 में शादी की थी. इससे पहले 2016 में दोनों की सगाई हुई थी. शादी के बाद ख्वाजा चर्चाओं में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें अपनी पत्नी रेचल के इस्लाम धर्म अपनाने पर सफाई भी देनी पड़ी थी.
3/6
![रेचल ख्वाजा से उम्र में 8 साल छोटी हैं. रेचल ने ’60 मिनट’ शो में बताया था कि उस्मान ख्वाजा से मिलने से पहले उन्हें इस्लाम को लेकर कई गलत धारणाए थीं. रेचल ने कहा था, “उस्मान पहले मुस्लिम थे, जिसने मैं कभी मिली थी. मैं उस्मान के आसपास से बहुत अंजान थी और मैं इसे स्वीकार करूंगी. मैंने केवल वही सुना, जो मैंने न्यूज़ में देखा था. मैंने जो कुछ पढ़ा, आंतकवाद और भयानक चीज़ें.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/790684b6a7eb52d57b9879eb0c13e405a8e7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेचल ख्वाजा से उम्र में 8 साल छोटी हैं. रेचल ने ’60 मिनट’ शो में बताया था कि उस्मान ख्वाजा से मिलने से पहले उन्हें इस्लाम को लेकर कई गलत धारणाए थीं. रेचल ने कहा था, “उस्मान पहले मुस्लिम थे, जिसने मैं कभी मिली थी. मैं उस्मान के आसपास से बहुत अंजान थी और मैं इसे स्वीकार करूंगी. मैंने केवल वही सुना, जो मैंने न्यूज़ में देखा था. मैंने जो कुछ पढ़ा, आंतकवाद और भयानक चीज़ें.”
4/6
![रेचल ने बताया कि उन पर धर्म बदलने को लेकर कोई दवाब नहीं डाला गया था. उन्होंने बताया, “कोई दवाब नहीं था. उस्मान के परिवार ने भी कोई दवाब नहीं डाला था.” रेचल के धर्म परिवर्तन को लेकर ख्वाजा को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/3aa3e10fd4d7abc18addbd399d42a85ee3285.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेचल ने बताया कि उन पर धर्म बदलने को लेकर कोई दवाब नहीं डाला गया था. उन्होंने बताया, “कोई दवाब नहीं था. उस्मान के परिवार ने भी कोई दवाब नहीं डाला था.” रेचल के धर्म परिवर्तन को लेकर ख्वाजा को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया था.
5/6
![उस्मान ख्वाजा ने कहा था, “कई बार मुझे सोशल मीडिया पर बाकी मुस्लमानों की नफरत का सामना करना पड़ता था. जब हम दोनों दी तस्वीर शेयर की जाती थी, कमेंट्स आते थे, “वह मुस्लिम नहीं है. यह हराम है आप उससे शादी नहीं कर सकते हैं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/d681b059ac28baf245b1e889d7d4012c9c744.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस्मान ख्वाजा ने कहा था, “कई बार मुझे सोशल मीडिया पर बाकी मुस्लमानों की नफरत का सामना करना पड़ता था. जब हम दोनों दी तस्वीर शेयर की जाती थी, कमेंट्स आते थे, “वह मुस्लिम नहीं है. यह हराम है आप उससे शादी नहीं कर सकते हैं.”
6/6
![उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2011 में किया था. ख्वाजा अब तक अपने करियर में 61 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/a909faed60813ccd53f37d1a0eebfb186327f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2011 में किया था. ख्वाजा अब तक अपने करियर में 61 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
Published at : 18 Jun 2023 12:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion