PHOTO: 16 साल की उम्र में टेस्टिकुलर कैंसर को दी मात, खिलाड़ी ने कमबैक कर टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल जायेंगे जिनका संघर्ष सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. इसी में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया में खेलों को काफी महत्व दिया जाता है. मैथ्यू वेड के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जिनको परिवार से विरासत में क्रिकेट तो नहीं बल्कि रग्बी मिली थी. वेड के पिता की गिनती ऑस्ट्रेलिया के मशहूर रग्बी खिलाड़ियों में की जाती थी.
मैथ्यू वेड ने रग्बी नहीं बल्कि क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने का फैसला किया. वेड के लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला था. वेड को 16 साल की उम्र में टेस्टिकुलर कैंसर से जूझना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें कीमोथेरेपी की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा था.
कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद मैथ्यू वेड ने घरेलू क्रिकेट में शानदार तरीके से वापसी करते हुए फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2011 में वेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.
मैथ्यू वेड को कलर ब्लाइंडनेस की भी समस्या है और इस कारण उन्हें दिन और रात में अलग-अलग रंगों को पहचानने में काफी परेशानी भी होती है, लेकिन इस समय से भी उन्होंने जूझते हुए मैदान पर शानदार खेल दिखाया.
साल 2018 में जब मैथ्यू वेड को कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किया गया था, तो उन्होंने कारपेंटिंग का एक कोर्स किया था. आगामी आईपीएल सीजन में वेड एक बार फिर से गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -