Glenn Maxwell Net Worth: ग्लेन मैक्सवेल कमाई के मामले में नहीं है किसी से पीछे, करोड़ों में है इनकम
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के 24वें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाकर दुनियाभर की सुर्खियां बटौर ली है. ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा भी मैक्सवेल दुनियाभर के टी20 लीग में क्रिकेट खेलते हैं. आइए हम आपको मैक्सवेल की सलाना सैलरी के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर की सलाना सैलरी 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा है. वहीं, उनकी मंथली इंकम 83,000 मिलियन डॉलर है. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल की नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास 14 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. ग्लेन मैक्सवेल की कमाई पिछले कुछ सालों से 170 प्रतिशत बढ़ी है.
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. उन्होंने एक लग्जरी घर खरीदा है. इस रियल एस्टेट संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपये है. उनके पास अलग-अलग देशों में अलग-अलग रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं.
आजकल लगभग सभी क्रिकेटर्स को कार का बहुत शौक होता है, और उनका कार कलेक्शन काफी हाई लेवल का होता है. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल का कार कलेक्शन ज्यादा हाई लेवल का नहीं है, लेकिन फिर भी उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं, जिसमें निसान मैक्सिमा और ऑडी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है. विनी रमन ने ही ग्लेन मैक्सवेल को उनकी मानसिक बीमारी से उबरने में मदद की थी. विनी रमन एक फार्मासिस्ट हैं और ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में रहती हैं. ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी मैक्सवेल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और अपने पति मैक्सवेल के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
मौजूदा वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल ने अपने शानदार फॉर्म की झलक दिखाकर सनसनी मचा दी है. नीदरलैंड्स के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में शतक लगाकर मैक्सवेल ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अब ग्लेन मैक्सवेल से काफी उम्मीदें होंगी. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले के साथ-साथ गेंद और लाजवाब फील्डिंग से भी मैच जीत सकते हैं. अब देखना होगा कि आने वर्ल्ड कप मैचों में ग्लेन मैक्सवेल कैसा प्रदर्शन करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -