एक्सप्लोरर
In Pics: ग्लेन मैक्सवेल जल्द बनेंगे पिता, पत्नी विनी रमन के बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल जल्द पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी विनी रमन के बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पारंपरिक अंदाज में वह दिखाई दी हैं.

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन
1/6

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने 18 मार्च 2022 के अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी. अब यह कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है.
2/6

ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन के बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह तमिल परंपरा के अनुसार इसे मनाते हुए दिख रही हैं. विनी रमन ने इस दौरान नीले कलर की साड़ी पहन रखी थी.
3/6

बेबी शावर के दौरान विनी रमन के अलावा पति ग्लेन मैक्सवेल और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे. मैक्सवेल ने इस दौरान ब्लैक रंग की शर्ट पहन रखी थी. विनी ने अपने बेबी शावर की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
4/6

विनी रमन ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि पारंपरिक तरीके से बेबी मैक्सवेल को आशीर्वाद देना. मैक्सवेल की पहले बच्चे का जन्म सितंबर महीने में होने की उम्मीद है.
5/6

विनी रमन भारतीय मूल की हैं और तमिलनाडु से जुड़ी हुई हैं. मैक्सवेल के साथ उनकी सगाई साल 2020 में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड समारोह के दौरान हुई थी. विनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
6/6

ग्लेन मैक्सवेल की बात की जाए तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ खेलते हुए दिख सकते हैं. कंगारू टीम को इस दौरे पर 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से होगी.
Published at : 25 Jul 2023 02:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
