AUSvsENG: 100 के बल्लेबाज़ी औसत पर पहुंच बड़ा RECORD बना सकते हैं वोग्स!
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच बेहद रोमांचक नज़र आ रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम 117 रनों पर ऑल-आउट हो गई लेकिन उसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने अपनी टीम की मैच में एक बार फिर से वापसी करवा दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलंच 117 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और टीम का स्कोर 141 रनों तक पहुंच गया है.
लेकिन इस समय मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे एडम वोग्स एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने से कुछ रन ही दूर हैं. जी हां वोग्स के पास आज अपने करियर के बल्लेबाज़ी को 100 के पार पहुंचाने का सुनहरा मौका है.
वोग्स अगर आज नाबाद 63 या उससे अधिक रन बनाते हैं तो उनका बल्लेबाज़ी औसत 100 के पार पहुंच जाएगा. जबकि अगर वो 163 रनों की पारी खेल आउट हो जाते हैं तो भी उनका औसत 100 हो जाएगा. लेकिन अगर वो 63 बनाकर आउट हो जाते हैं तो फिर उनका औसत 100 नहीं हो पाएगा.
इस पारी से पहले वोग्स 15 मैचों में 95.50 के औसत से 1337 रन बना चुके हैं.
मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ का औसत 100 या उससे पार नहीं है अगर वोग्स आज ये करने में कामयाब रहे तो वो टेस्ट क्रिकेट में खेल रहे बल्लेबाज़ों में 100 के औसत तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -