Cricket Autobiography: भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों के जीवन पर छप चुकी है किताब, देखें ऑटोबायोग्राफी की पूरी लिस्ट
भारत में क्रिकेटर्स लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत होते हैं. भारत में रहने वाले करोड़ों युवा क्रिकेटर्स की जिंदगी से प्रेरीत होते हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. उनकी आत्मकथा पढ़कर युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है. शायद, यही कारण है कि भारत के कई महान क्रिकेटर्स के जीवन पर आत्मकथा यानी आटोबायोग्राफी लिखी गई है. आइए हम आपको कुछ लोकप्रिय क्रिकेटर्स पर लिखी गई आटोबायोग्राफी की लिस्ट बताते हैं. (फोटो - सुमित शर्मा, ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल देव: 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले महान पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के ऊपर 2004 में एक आटोबायोग्राफी लिखी गई थी, जिसका नाम स्ट्रेट फ्रॉम द हर्ट (Straight from the Heart) है. इसके लेखक खुद कपिल देव ही थे. (फोटो - ट्विटर)
राहुल द्रविड़: भारत के लिए दशकों तक दीवार का काम करने वाले राहुल द्रविड़ के जीवन पर भी साल 2006 में एक आत्मकथा लिखी गई थी, जिसका नाम द नाइस गाय हू फिनिश्ड फर्स्ट (The Nice Guy Who Finished First) है. इस किताब को डॉक्टर प्रभुदेसाई ने लिखी थी. (फोटो - ट्विटर, ऑडिबल)
युवराज सिंह: युवराज सिंह का करियर भी भारत के युवकों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा श्रोत रहा है. युवराज सिंह की आत्मकथा 2012 में छपी थी, जिसका नाम द टेस्ट ऑफ माय लाइफ: फ्रॉम क्रिकेट टू कैंसर एंड बैक (The Test of My Life: From Cricket to Cancer and Back) है. यह किताब खुद युवराज सिंह ने ही लिखी थी. (फोटो - ट्विटर, आदित्य कुलकर्णी)
सचिन तेंदुलकर: भारत और दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक सचिन की दूसरी आत्मकथा 2014 में पब्लिश की गई थी. सचिन की इस आत्मकथा का नाम प्लेइंग इट माय वे (Playing It My Way) है. इसे सचिन ने बोरिया मजूमदार के साथ मिलकर लिखा था. (फोटो - सचिन तेंदुलकर)
सौरव गांगुली: भारत के सबसे सफल पूर्व कप्तानों में से एक सौरव गांगुली की आत्मकथा का नाम ए सेंचुरी इज़ नॉट इनफ़ (A Century Is Not Enough) है, जिसे 2018 में पब्लिश किया गया था. यह किताब सौरव ने गौतम भट्टाचार्य के साथ मिलकर लिखी थी. (फोटो - अमेजन)
वीवीएस लक्ष्मण: भारतीय क्रिकेट टीम में सालों तक संकटमोचक के रूप में खेलने वाले बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की आत्मकथा का नाम 281 एंड बियॉन्ड ( 281 and Beyond) है, जिसे 2018 में पब्लिश किया गया था. यह किताब वीवीएस लक्ष्मण ने आर कौशिक के साथ मिलकर लिखी थी. (फोटो - ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -