एक्सप्लोरर
कोहली-धोनी समेत टीम इंडिया के इन पांच बल्लेबाजों ने BAN की जमकर की है धुनाई

1/6

चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश की गेंदबाजी काफी मजबूत मानी जा रही है. इसको देखते हुए आज के मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी. आज हम आपको टीम इंडिया के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.
2/6

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ हमेशा ही अच्छा रहा है. कोहली ने साल 2010 से 2015 के बीच इस टीम के खिलाफ 10 मैच खेले हैं, जिसमें करीब 70 की औसत के साथ 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
3/6

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी बांग्लादेश की खूब धुनाई की है. धोनी ने साल 2004 से 2015 के दरमियान में बांग्लादेश के खिलाफ 17 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में धोनी का बल्ला खूब बोला. उन्होंने करीब 52 की औसत से 465 रन बना डाले. धोनी ने इस दौरान एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं.
4/6

टीम इंडिया के गब्बर यानि शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की पांच इनिंग में 216 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 43 से ज्यादा का रहा है. आपको बता दें कि पांच पारियों में शिखर के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं.
5/6

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने बांग्लादेश के खिलाफ 2003 से 2011 के बीच 13 मैच खेले हैं. युवराज ने इस दौरान 38 से ज्यादा की औसत और सौ की स्ट्राइक रेट के साथ 344 रन बनाए हैं. युवी ने 1 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है.
6/6

रोहित शर्मा ने साल 2008 से 2015 के बीच बांग्लादेश के खिलाफ 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने करीब 34 की औसत से 302 रन बनाए हैं. रोहित ने 1 शतक और एक अर्धशतक भी बनाया है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
हरियाणा
बॉलीवुड
Advertisement
