अप्सरा से कम नहीं हैं बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन की वाइफ, बेहद दिलचस्प थी दोनों की पहली मुलाकात
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वाइफ उम्मी अहमद शिशिर काफी खूबसूरत हैं. शाकिब और शिशिर की लव स्टोरी की शुरूआत इंग्लैंड में हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाकिब और शिशिर की पहली मुलाकात काफी दिलचस्प थी. दोनों इंग्लैंड में 2010 में पहली बार मिले थे. शाकिब तब काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए हुए थे, वहीं शिशिर छुट्टियां मनाने वहां पहुंची थीं.
इंग्लैंड में दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे. यहीं इनकी पहली मुलाकात हुई, और पहली मुलाकात में ही शाकिब, शिशिर को अपना दिल दे बैठे. इसके बाद 12 दिसंबर 2012 को दोनों ने शादी कर ली.
एक बार शाकिब ने अपनी वाइफ के चक्कर में एक बिजनेसमैन की पिटाई कर दी थी. दरअसल, 2014 में भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान एक बिजनेसमैन ने शिशिर के साथ बदतमीज़ी कर दी थी. जब शाकिब को इसका पटा चला तो वो कुछ सुरक्षाकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और उस बिजनेसमैन की पिटाई कर दी.
शिशिर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. इसके अलावा वह एक मॉडल भी रही हैं. उन्होंने कई टीवी कॉमर्शियल्स में काम किया है. शिशिर मूल रूप में से बांग्लादेश की हैं, लेकिन 10 साल की उम्र से ही वह अमेरिका में रह रही थीं. (सभी तस्वीरें शाकिब के इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -