कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने यहा ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
2/8
भारत ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं.
3/8
लेकिन जब मैदान पर रिकॉर्ड किंग कोहली हों तो कोई और नज़र ही नहीं आता. विराट कोहली ने इस मैच में 200 रन बनाए. जिसके साथ ही वो एक ऐसी लिस्ट में सबसे आगे आ गए हैं जिसमें और कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ उनसे आगे नहीं है.
4/8
जी हां, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार एक टेस्ट में 200 या उससे अधिक रन श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा ने 17 बार बनाए हैं.
5/8
लेकिन अब विराट भी 12 बार टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा कर चुके हैं और वो इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर आ गए हैं.
6/8
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 15 बार ये कारनामा करने वाला ब्रायन लारा हैं.
7/8
वहीं सर डॉन ब्रैडमेन ने 14 बार किसी एक टेस्ट में 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं.
8/8
रिकी पॉन्टिंग 13 बार इस कारनामे को कर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.