Photos: अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय... जश्न में उमड़ा जनसैलाब और बीयर की नदी, 119 साल में पहली बार हुआ ऐसा
फुटबॉल क्लब बायर लेवरकुसेन की जीत के बाद फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं. दरअसल, इस टीम को टाइटल जीतने में 119 साल गए. लेकिन इसके बाद फैंस ने जश्न मनाने में कोई कमी नहीं की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताते चलें कि जर्मनी में बुंदेसलीगा फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में 18 टीमें हिस्सा लेती हैं. बुंदेसलीगा लीग की खास बात है कि फाइनल और सेमीफाइनल नहीं होता, बल्कि 4 मैचों के बाद टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम विनर होती है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
दरअसल, बायर लेवरकुसेन का महज 29 मैच बाद ही प्वॉइंट्स टेबल में टॉप होना तय हो गया. इससे पहले रविवार को बायर लेवरकुसेन ने एसवी वेर्डर ब्रेमेन को 5-0 हराया. इस जीत के बाद बायर लेवरकुसेन के फैंस जश्न में डूब गए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बायर लेवरकुसेन बनाम एसवी वेर्डर ब्रेमेन मैच खत्म होने के बाद बायर लेवरकुसेन के हजारों फैंस स्टेडियम के अंदर आ गए. 119 सालों तक इंतजार करने वाले फैंस काफी इमोशनल भी थे, लेकिन जश्न मनाने में कोई कमी नहीं की. दरअसल, बायर लेवरकुसेन की जीत के बाद बीयर की नदियां बह गई. साथ ही खिलाड़ियों ने बीयर पीने के साथ ही एक दूसरे पर भी डाला. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि बायरल लेवरकुसेन क्लब की स्थापना साल 1904 में हुई थी. लेकिन अब तक बुंदेसलीगा टाइटल जीतने में नाकाम रही थी. यह टीम 1996–97, 1998–99, 1999–2000, 2001–02, 2010–11 सीजन में दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन अब इस टीम को कामयाबी मिल गई है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -