BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का एलान, जानें इसकी बड़ी बातें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जयदेव उनादकट को जगह मिली है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच तकरीबन 10 साल पहले खेला था. यानि, अब जयदेव उनादकट तकरीबन 10 साल बाद फिर टीम इंडिया की वनडे जर्सी में दिखेंगे. जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. अब चयनकर्ताओं ने सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी पर दांव खेला है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से रवींद्र जडेजा भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. रवींद्र जडेजा एशिया कप के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है. इस तरह रवींद्र जडेजा लंबे वक्त बाद टीम इंडिया की वनडे जर्सी में दिखेंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, लेकिन सीरीज के पहले मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इस सीरीज के दूसरे मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. बहरहाल, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली है. बहरहाल, अब ऐसा माना जा रहा है कि इस भारतीय ओपनर का इंटरनेशनल करियर तकरीबन खत्म हो गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने शिखर धवन के बजाय शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -