संजू सैमसन से पहले 8 भारतीय ने विदेशी जमीन पर टी20 में ठोका शतक, लिस्ट देख लगेगा '440 वोल्ट' का झटका
शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करते हुए संजू सैमसन ने 47 गेंद में शतक जड़ा. सैमसन ने 10 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. विदेशी जमीन पर शतक लगाने वाले सैमसन 9वें भारतीय बल्लेबाज हैं. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2018 में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में शतक जड़ा था. तब रोहित ने दमदार शतक से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. रोहित के अलावा विराट भी विदेश में शतक लगा चुके हैं. कोहली ने दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
सुरेश रैना भी विदेश में शतक लगा चुके हैं. रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका में शतक ठोका था. तब वह टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
2022 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में दीपक हुड्डा भी शतक लगा चुके हैं. आयरलैंड के खिलाफ हुड्डा ने 104 रनों की पारी खेली थी. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
2016 में केएल राहुल भी विदेश में शतक लगा चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 साल पहले फ्लोरिडा में राहुल ने नाबाद 110 रन बनाए थे. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
मौजूदा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी विदेश में शतक ठोक चुके हैं. सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में नाबाद 111 रन बनाए थे. सूर्यकुमार इंग्लैंड में भी शतक लगा चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 117 रनों की पारी खेली थी. (फोटो- सोशल मीडिया, एक्स)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -