टी-20 में दो शतक लगाने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बनी बेथ मूने
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज बेथ मूने ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेथ मूने की इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का स्कोर खड़ा किया.
बेथ ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 61 में 113 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 20 चौके लगाए.
इसके साथ ही बेथ टी-20 क्रिकेट में चौथी महिला बल्लेबाज बन गई जिन्होंने दूसरी बार शतक लगाया है.
बेथ से पहले सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसी हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार शतक लगाने का कारनामा किया है.
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज की अनुभवी खिलाड़ी डायंड्रा डॉटिन का नाम सबसे पहले आता है. डायंड्रा टी-20 फॉर्मेट में दो शतक लगा चुकी हैं. टी-20 में डायंड्रा ने साल 2010 और 2017 में शतक जड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग ने साल 2014 में अपना पहला टी-20 शतक जड़ा था जबिक उन्होंने अपना दूसरा शतक इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया.
इंग्लैंड की डेनियल व्याट भी टी-20 में दो शतक लगा चुकी हैं. डेनियल व्याट ने साल 2017, 2018 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ शतक जड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -