जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 भारतीय जवानों का शोक देशभर में मनाया जा रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी लोग शोक में हैं. ऐसे में इन जवानों के परिवारों की मदद के लिए बीसीसीआई ने भी बड़ी पहल की है.
2/10
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रेसिडेंट सीके खन्ना ने सीओए चीफ विनोद राय से पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 5 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की अपील की है.
3/10
यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ.
4/10
पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो जारी किया है जिसे हमले से पहले शूट किया गया था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.
5/10
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा था कि वो शहीद जवानों के बच्चों को अपने स्कूल सहवाग इंटरनेशनल में मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाएंगे.
6/10
वहीं बीते दिन विदर्भ की टीम ने भी बड़ा एलान किया और कहा इस खिताब से जीती हुई राशी उनकी टीम पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को देगी.
7/10
सीके खन्ना ने सीओए को लिखे पत्र में कहा, ''हम पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में भारतीय नागरिकों के दुख में शामिल हैं. हमारी संवेदनाएं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है.''
8/10
खन्ना ने अपनी चिट्ठी में सीओए से कहा कि ''हम सीओए से ये निवेदन करते हैं कि कम से कम 5 करोड़ रुपये का योगदान शहीद हुए जवानों के परिवारों को दिया जाए.''
9/10
वहीं इसके अलावा उन्होंने राज्य इकाइयों और आईपीएल फ्रेंचाइज़ियो से भी इस दुख की घड़ी में शहीद हुए जवानों के परिजनों को मदद देने के लिए अपील की है.
10/10
वहीं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच और आईपीएल की शुरुआत से पहले इस घटना पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा जाएगा.