Photos: Team India के खिलाड़ियों पर बन चुकी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, देखें किसने की सबसे ज्यादा कमाई
भारतीय क्रिकेट को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही सफल रही हैं. दिसंबर 2021 में वर्ल्ड कप 1983 को लेकर फिल्म 83 बनी थी. यह फिल्म कपिल देव को केंद्र में रखकर बनी थी. इसमें रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की थी. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म काफी पसंद की गई थी. इसका बजट 120 करोड़ रुपये था. इस फिल्म वर्ल्ड वाइड मार्च 2022 तक 193 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की भी बायोपिक बनी थी. इसमें तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये था. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी. एक वेबसाइट के मुताबिक इस फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी फिल्म बन चुकी है. फिल्म अजहर में इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था. लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 52 करोड़ रुपये रहा था.
क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर भी फिल्म बन चुकी है. लेकिन यह डॉक्यूमेंट्री की तरह थी. इस फिल्म करीब 77 करोड़ रुपये की कमाई थी. जबकि इसका बजट 35 करोड़ रुपये था.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी' क्रिकेट पर बनी सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा प्यार दिया था. धोनी की फिल्म ने 216 करोड़ रुपये की कमाई थी. इस फिल्म का बजट 104 करोड़ रुपये था.
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वे धोनी के रोल में थे. जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने साक्षी सिंह धोनी का रोल किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -